सरकारी आवास में फॉलोवर के भाई ने किया आत्महत्या
सरकारी आवास में फॉलोवर के भाई ने की खुदकुशी रुद्रपुर कस्बे के रहने वाले थे मनूप प्रजापति, पान की दुकान चलाते थे
संवाद न्यूज एजेंसी
देवरिया। पुलिस विभाग में तैनात फॉलोवर के छोटे भाई ने सरकारी आवास में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मामला बुधवार की सुबह 10 बजे का है। सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रुद्रपुर कस्बे के रहने वाले अनूप कुमार प्रजापति फॉलोवर हैं। वह पुलिस लाइंस में सरकारी आवास में मां सुशीला देवी, छोटे भाई मनूप प्रजापति (26) और बहन के साथ रहते हैं। मनूप महिला थाना के पास पान की दुकान चलाते थे। बुधवार की सुबह मां पान की दुकान पर चली गईं और मनूप आवास पर ही थे। छोटी बहन भीखमपुर रोड में किसी निजी संस्थान में काम करने चली गई थी। इधर, मनूप ने सरकारी आवास में छत के कुंडे से दुपट्टे का फंदा लगाकर झूल गए। काफी देर बाद भी जब मनूप दुकान पर नहीं पहुंचे तो मां को चिंता हुई। उन्होंने कई बार फोन मिलाया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ तो सुशीला घर चली गईं। घर में उन्होंने देखा कि मनूप फंदे से लटक रहे हैं। उसके शोर करने पर आसपास के लोग पहुंचे और फंदा काटकर नीचे उतारे। तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया और पुलिस को सूचना दी गई। चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सदर कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। सदर कोतवाल टीजे सिंह ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
अवसाद में थे मनूप
देवरिया। फॉलोअर अनूप प्रजापति लखनऊ में किसी साहब के बंगले पर काम कर रहे हैं। सूचना मिलने पर वह देवरिया के लिए चल दिए। वहीं, आसपास के लोगों का कहना है कि मनूप किसी पारिवारिक बात को लेकर अवसाद में चल रहे थे। उनकीएक बहन की शादी हो गई है। छोटी बहन निजी फर्म में काम करती है। मनूप की मौत की खबर पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई थी। सभी लोग घटना से हतप्रभ थे।